Vigyan Dhara Scheme 2024 Launched: केंद्र सरकार द्वारा कई सरकारी योजनाएं चलाई जा रहे हैं, जिनका सीधा लाभ किसानों, युवाओं और महिलाओं को मिल रहा है. और मोदी सरकार समय-समय पर नई सरकारी योजनाएं भी शुरू कर रही है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा 24 अगस्त 2024 को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मोदी सरकार ने नई योजना के लिए मंजूरी दी है, इस योजना को “विज्ञान धारा योजना 2024” नाम दिया है.
विज्ञान धारा योजना 2024 क्या है?
विज्ञान धारा 2024 केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई नई योजना है. इस योजना के तहत देश के युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार से जोड़ने का काम करेगी. इस योजना में सरकार छात्रों को इंटर्नशिप के साथ-साथ स्कॉलरशिप जैसे सुविधा भी उपलब्ध कराएगी. चलिए जानते हैं कि विज्ञान धारा योजना के तहत क्या-क्या लाभ मिलने वाले हैं.
Vigyan Dhara Yojana 2024 : लाभ
11वीं-12वीं के छात्रों को मिलेगी इंटर्नशिप : ‘विज्ञान धारा’ योजना के तहत 11वीं-12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को विज्ञान व तकनीक के क्षेत्र में इंटर्नशिप दी जाएगी.
UG, PG, PHD रिसर्चर्स छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप : ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही छात्रों को इस योजना के तहत स्कॉलरशिप दी जाएगी.