Trai New Rule 2025: मोबाइल यूजर्स की हुई मौज! अब 10 रूपए के रिचार्ज प्लान में भी वॉइस कॉल और SMS का ले सकते हैं मजा

Trai New Rule 2025 :  अगर आप अभी हर महीने महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान है और आप भी सस्ते रिचार्ज प्लान के माध्यम से वॉइस कॉल और एसएमएस सुविधाओं को शुरू रखना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है! भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण-ट्राई ने हाल ही में एक बड़ा कदम उठाया है. ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए नया नियम लागू किया है, जिसके माध्यम से टेलीकॉम सेवाओं को और अधिक सरल एवं सस्ता बनाया जाएगा. चलिए Trai New Rule 2025 के बारे में विस्तार से जानते है…

क्या है TRAI का नया नियम? : Trai New Rule 2025

वर्तमान में सभी मोबाइल यूजर्स के लिए वॉइस कॉलिंग एवं एसएमएस सुविधा को शुरू रखने के लिए कम से कम ₹300 का रिचार्ज करवाना होता है, जिसकी 1 महीने की वैलिडिटी होती है. यह रिचार्ज प्लान अधिकांश ग्राहकों के लिए आर्थिक बोझ बढाता है. इसलिए दूरसंचार नियामक ट्राई ने नए नियम लागु किया है, इस नए नियम के अनुसार सभी मोबाइल सेवा प्रदाताओं को आदेश जारी किया गया है कि वॉइस कॉलिंग और एसएमएस के लिए अलग से रिचार्ज प्लान जोड़ा जाए.

New Rule को लेकर Trai का तर्क

दरअसल दूरसंचार नियामक प्राधिकरण का मानना है कि कई ऐसे लोग हैं जो अपने मोबाइल फोन में सिर्फ वॉइस कॉलिंग और एसएमएस का इस्तेमाल करते हैं. उन्हें मोबाइल डाटा की आवश्यकता नहीं होती है. और कई ऐसे परिवार है जो कि अपने घरों में ब्रॉडबैंड या फाइबर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें मोबाइल में इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती है. ऐसे ग्राहकों के लिए  मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियां सिर्फ वॉइस कॉल और एसएमएस के लिए रिचार्ज प्लान जारी करें.

अब 365 दिनों तक मिलेगा Voice Calling और SMS सुविधा

ट्राई ने ने अब यह भी साफ़ कर दिया है की जो उपभोक्ता इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल नहीं करते हैं, उनके लिए Voice Calling और SMS हेतु एक विशेष रिचार्ज प्लान जारी किया जाए, जिसकी वैद्यता 365 दिनों की होगी. इस रिचार्ज प्लान से ऐसे ग्राहकों को एक अतिरिक्त विकल्प मिलेगा, जो कि इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि अब मोबाइल ग्राहक कम खर्च में ज्यादा दिनों तक वॉइस कॉलिंग और एसएमएस का इस्तेमाल कर पाएंगे.

मोबाइल उपभोक्ता के पास नहीं है विकल्प

वर्तमान समय की बात करें तो सभी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा 1 महीने की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान की कीमत 299 रुपए है, जिसमें प्रतिदिन 1GB इंटरनेट और 100 एसएमएस मिलते हैं. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है. यह ऐसे ग्राहकों के लिए काफी महंगा रिचार्ज प्लान है, जो कि सिर्फ वॉइस कॉलिंग और एसएमएस का इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें इंटरनेट की जरूरत नहीं होती है. उनके लिए इंटरनेट का यह एक्स्ट्रा खर्च है.

जारी होगा ₹10 का रिचार्ज प्लान

  • टेलीकॉम कंपनियों द्वारा वर्तमान में रिचार्ज खत्म होने के बाद इनकमिंग और आउटगोइंग सेवाओं को बंद कर दिया जाता है. जिसको शुरू रखने के लिए फिर से वही महंगा रिचार्ज प्लान करना पड़ता है. लेकिन अब ट्राई के नए नियम के अनुसार ग्राहकों के पास सस्ता विकल्प मौजूद होगा, दरअसल ट्राई के आदेश के अनुसार मोबाइल टेलीकॉम कंपनियों को ₹10 का रिचार्ज प्लान शुरू करना अनिवार्य है, जिसमें ग्राहकों को मोबाइल नेटवर्क को सक्रिय रखने का लाभ मिलेगा.

टेलीकॉम कंपनियां जल्द शुरू करेगी रिचार्ज प्लान

  • भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ट्राई द्वारा सभी टेलीकॉम कंपनियों को आदेश जारी कर दिया गया है कि वह जल्द से जल्द नए रिचार्ज प्लान को लागू करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता इनका लाभ उठा सके. यह नियम न केवल मोबाइल ग्राहकों को कम कीमत में अधिकतम सेवाएं देने का काम करेगा, बल्कि मोबाइल रिचार्ज से बढ़ने वाले आर्थिक बोझ को भी कम करेगा.

Trai New Rule 2025 : Important links 

Join usWhatsApp || Telegram 
WebsiteClick here