Subhadra Yojana 2024: सरकार ने महिलाओं के लिए शुरू की सुभद्रा योजना, महिलाओं को मिलेंगे 50 हजार रूपए, जानिए कैसे?

देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है, जिनका सीधा लाभ देश की महिलाओं को मिल रहा है. हाल ही में ऐसी ही एक योजना सरकार द्वारा शुरू की गई है, जिसका सीधा लाभ महिलाओं को दिया जाएगा. इस नई योजना का नाम सुभद्रा योजना 2024 (Subhadra Yojana 2024) रखा गया है. चलिए जानते हैं कि सुभद्रा योजना 2024 के तहत क्या-क्या लाभ मिलेगा? कौन सी महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है? और आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?

Subhadra Yojana 2024 Latest Update

17 सितंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्म दिवस के अवसर पर सुभद्रा योजना की शुरुआत करेंगे. यह योजना फिलहाल के लिए 5 साल के लिए शुरू की जाएगी. इन पांच सालों में प्रत्येक लाभार्थी महिला को ₹50,000 की आर्थिक सहायता की जाएगी. यह योजना 2024-25 से 2028-29 तक चलेगी और इसके लिए सरकार 55825 करोड़ रुपए खर्च करेगी.

सुभद्रा योजना (Subhadra Yojana) क्या है?

दरअसल, सुभद्रा योजना (Subhadra Yojana) शुरू करने की घोषणा ओडिशा राज्य की भाजपा सरकार ने की है. यह योजना 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर लॉन्च की जाएगी. इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को आर्थिक सहायता की जाएगी, जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकती है. सुभद्रा योजना 2024 के तहत राज्य की करीब एक करोड़ महिलाओं को लाभ मिलेगा.

ओडिशा सुभद्रा योजना 2024

आर्टिकल का नामSubhadra Yojana Online Apply
योजना का नामओडिशा सुभद्रा योजना  
शुरू की गईभाजपा सरकार द्वारा  
संबंधित विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग ओडिशा  
लाभार्थी  राज्य की महिलाएं
उद्देश्य  महिलाओं को सशक्त बनाना
लाभमहिलाओं को वित्तीय सहायता 50,000 रुपए का वाउचर
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन  
आधिकारिक वेबसाइट  जल्द लॉन्च होगी 

Subhadra Yojana 2024 : लाभ

सुभद्रा योजना 2024 (ସୁଭଦ୍ରା ଯୋଜନା 2024 ) के तहत उड़ीसा राज्य के करीब एक करोड़ महिलाओं को लाभ दिया जाएगा. इस योजना के तहत सरकार 5 साल के लिए प्रत्येक महिला को ₹50,000 की आर्थिक मदद करेगी. जिसके लिए सरकार पात्र महिलाओं को हर साल ₹10,000 की नगद राशि देगी. यह नगद राशि 5-5 हजार की दो किस्तों के रूप में पात्र महिलाओं को दी जाएगी. यह राशि महिलाओं को रक्षाबंधन के त्यौहार एवं महिला दिवस के विशेष अवसर पर दी जाएगी, ताकि महिलाओं के लिए यह दिन यादगार रह सके.

Subhadra Yojana 2024 के लिए पात्र महिलाएं

राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ पात्रता एवं शर्तें रखी है जिनकी पालन करने पर ही योजना का लाभ मिलेगा, नीचे हमने पात्रता की जानकारी दी है-

  • सुभद्रा योजना का लाभ ओड‍िशा राज्य की महिलाओं को मिलेगा,
  • महिला की उम्र 21 वर्ष से अधिक एवं 60 वर्ष से कम होनी चाहिए,
  • इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हें ही महिलाओं को मिलेगा जो की आर्थिक रूप से कमजोर है.

इन महिलाओं को नहीं मिलेगा योजना का लाभ

  • जिस महिला के परिवार में कोई सदस्य सरकारी नौकरी होगा उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा
  • कोई भी सदस्य आयकर दाता होगा तो उसे लाभ नहीं मिलेगा
  • अगर कोई महिला सरकार की अन्य योजना का लाभ ले रही है, तो भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड,
  • बैंक खाता विवरण,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • आय प्रमाण पत्र!

पीएम मोदी करेंगे Subhadra Yojana लांच

17 सितंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में ओडिशा सरकार द्वारा महिलाओं के लिए ‘सुभद्रा योजना’ (Odisha Subhadra Yojana) की शुरुआत की जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर उड़ीसा का दौरा करेंगे. इसके लिए उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन चारण मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुभद्रा योजना की शुरुआत करने के लिए आमंत्रित किया था, बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी ने यह निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. अब 17 सितंबर 2024 को उड़ीसा की महिलाओं के लिए महत्वाकांक्षी योजना सुभद्रा योजना की शुरुआत करेंगे.

Subhadra Yojana 2024 Online Apply 2024 : आवेदन प्रक्रिया

जो भी महिलाएं सुभद्रा योजना के लिए पात्र है और योजना में आवेदन कर लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो उनकी जानकारी के लिए बता दे की महिलायें सुभद्रा योजना में आवेदन करने हेतु आंगनबाड़ी केंद्र, प्रखंड कार्यालय, सेवा केंद्र और जन सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. इस योजना में आवेदन करने हेतु महिलाओं को किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा. महिलाएं सुभद्रा योजना में निशुल्क आवेदन कर सकती है.

महिलाओं को म‍िलेगा ‘सुभद्रा डेबिट कार्ड’!

सुभद्रा योजना के लाभार्थी महिलाओं को सुभद्रा डेबिट कार्ड दिया जाएगा. इसका उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देना है. इसके अलावा इस सुभद्रा डेबिट कार्ड से जो भी लाभार्थी महिला सबसे ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन करेगी,उनमें से 100 महिलाओं का चुनाव कर उन्हें ₹500 का अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

Leave a Comment