प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना से जुड़े लाभ भारतीय किसानों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि हाल ही में सरकार द्वारा पीएम किसान योजना की नई लाभार्थी सूची जारी की है. आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही प्रधानमंत्री किसान योजना की नई किस्त जारी करने वाले हैं. इससे पहले सरकार ने पीएम किसान योजना बेनिफिशियरी लिस्ट जारी करती है. इस लिस्ट में जिस भी किसान का नाम होगा, उस किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा.
अगर अपने हाल ही में पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन किया है और आप जानना चाहते हैं कि आपको आने वाली क़िस्त का लाभ मिलेगा या नहीं? तो आप बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं. अगर इस लिस्ट में आपका नाम होता है तो आपको पीएम किसान योजना की किस्त का लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़े:- Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana 2025: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से मिलता है ₹5 लाख रूपए तक का लाभ
PM Kisan Yojana Beneficiary list
केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान योजना की जारी होने वाली किस्त के कुछ दिनों पहले सरकार द्वारा बेनिफिशियरी लिस्ट जारी की जाती है. जिसमें उन किसानों का नाम होता है जो की हाल ही में रजिस्ट्रेशन किया है और जो किसान इस योजना के लिए पात्र है. इस लिस्ट में शामिल सभी लाभार्थी किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना की 19वीं किस्त का लाभ दिया जाएगा. जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के बैंक खातों में सीधे ₹2000 ट्रांसफर करेंगे.
अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी है और बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से ऑनलाइन पीएम किसान योजना बेनिफिशियरी लिस्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा इस लेख में नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाकर लाभार्थी किसान बेनिफिशियरी लिस्ट में आसानी से अपना नाम चेक कर सकते हैं.
PM Kisan Yojana
आपकी जानकारी के लिए बता दे की पीएम किसान योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2019 में शुरू की गई थी. यह देश की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है, जो कि देश की छोटे एवं सीमांत किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण पहल है. इस योजना में पंजीकृत किसानों को ₹6000 सालाना आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जो कि हर 4 महीने के अंतराल में ₹2000 के क़िस्त के रूप में सीधे किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किए जाते हैं.
बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अब तक पीएम किसान योजना के तहत 18 किस्त जारी की जा चुकी है. 5 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18वीं किश्त जारी की थी. अब 4 महीने के अंतराल में यानी फरवरी 2025 में प्रधानमंत्री किसान योजना की 19वीं किस्त जारी की जाएगी. हालांकि अभी तक आधिकारिक डेट को लेकर पुष्टि नहीं की गई है.
पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे चेक करे?
जो भी किसान पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड है और आगामी किस्त की बेनिफिशियरी लिस्ट देखना चाहते हैं तो नीचे हमने पूरी प्रक्रिया बताइ है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन घर बैठे पीएम किसान योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट चेक कर सकते हैं-
- लाभार्थी किसान सबसे पहले पीएम किसान योजना की अधिकारीक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं
- होम पेज पर दिए गए बेनिफिशियरी लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करें
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आप अपना राज्य, जिला, तहसील, ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करें और गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें
- अब आपके सामने आपके गांव की बेनिफिशियरी लिस्ट खुल जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.