PM Internship Yojana: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 में ऑनलाइन आवेदन करे! जाने पात्र, लाभ, वेबसाइट, आवश्यक दस्तावेज

PM Internship Yojana 2024 Online Apply: देश के युवाओं के लिए, केंद्र सरकार द्वारा “प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024” की शुरुआत की गयी है. प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 के तहत पात्र युवाओं को भारत की टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा. यह देश की युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है. अगर आप भी केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस नई सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो इस लेख में हम प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 से जुड़ी सभी जानकारियां नीचे बता रहे हैं. साथ ही हम इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया भी स्टेप बाय स्टेप नीचे बताए हैं-

पीएम इंटर्नशिप योजना 2024: Overview

योजना पीएम इंटर्नशिप योजना 2024
उद्देश्ययुवाओं को इंटर्नशिप अवसर प्रदान कर बेरोजगारी की समस्या का समाधान करना
लक्ष्यअगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप उपलब्ध कराना
मासिक पे ₹5,000 प्रति माह (₹500 कंपनी की ओर से और ₹4,500 सरकार की ओर से)
अवधि12 महीने
योग्यताउच्चतर माध्यमिक शिक्षा (12वीं), ITI प्रमाणपत्र, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, या स्नातक (BA, BSc, B.Com, BCA, BBA, B.Pharma)
आयु सीमा21-24 वर्ष (आवेदन की अंतिम तिथि तक)
आवेदन प्रारंभ 12 अक्टूबर 2024
ऑफिसियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in

PM Internship Scheme 2024 Registration Latest Update

सरकार द्वारा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आधिकारिक पोर्टल शुरू कर दिया है, इस योजना का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन 12 अक्टूबर 2024 से आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर शुरू कर दिए गए हैं. जो भी युवा इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वह नीचे दी गई ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपनाकर आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पीएम इंटर्नशिप योजना क्या है?

PM Internship Scheme शुरू करने का ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में किया था. इस योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्य लक्ष्य आगामी 5 वर्षों में देश के करीब 1 करोड़ युवाओं को देश की टॉप कंपनियों में Internship प्रदान करके उन्हें रोजगार के योग्य बनाना है. इस योजना से देश में बेरोजगारी की समस्या से निजात मिलेगी .

PM Internship Scheme 2024: उद्देश्य

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा. जिससे देश की बेरोजगारी दर कम होगी. युवाओं को रोजगार के लिए तैयार किया जाएगा. भारत की 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देने का लक्ष्य रखा गया है.

PM Internship Yojana: पात्रता

PM Internship Scheme 2024 का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा कुछ पत्रताएं निर्धारित की गई है, जिनकी पालन करने वाले युवाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की पात्रता नीचे दी गई है-

  • उम्मीदवार की उम्र 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए.
  • युवा के पास ITI का प्रमाणपत्र, पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा, या फिर BA, BSc, B.Com, BCA, BBA, या B.Pharma जैसी डिग्री होनी चाहिए.
  • उम्मीदवार की वित्तीय वर्ष 2023-24 में पारिवारिक आय 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को दसवीं कक्षा, बारहवीं कक्षा पास होना चाहिए.
  • परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी नही होना चाहिए.
  • फुल टाइम जॉब या फुल टाइम पढ़ाई कर रहे युवा को इस योजना का लाभ नही मिलेगा.
  • ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग मोड से पढ़ाई कर रहे युवा आवेदन कर सकते हैं.

PM Internship Scheme लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत आवेदन करने वाले युवाओं को इस योजना से जुड़ी भारत की टॉप कंपनियों में 12 महीने तक इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा. इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत चयनित युवाओं को प्रतिमाह ₹5000 की सैलरी (PM Internship Scheme Stipend) भी दी जाएगी.

PM Internship Scheme: कैसे करें आवेदन

  • प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 में रजिस्ट्रेशन करने हेतु सबसे पहले युवा ऑफिसियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं.
  • ऑफिशल पोर्टल के होम पेज पर आने के बाद Youth Registration पर क्लिक करें,
  • अब आपको अपने आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर दर्ज करने होंगे और मोबाइल पर प्राप्त वन टाइम पासवर्ड को दर्ज करके वेरीफाई करना होगा.
  • एक बार रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात आपको अपने डिजिलॉकर को पोर्टल पर लिंक करना होगा, जिसके माध्यम से पीएम इंटर्नशिप पोर्टल पर आपके आधार कार्ड की जानकारी जोड़ी जाएगी.
  • पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के दौरान मांगी गई अन्य जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे.
  • अंत में रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक सबमिट कर दें.

PM Internship Scheme में ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक:- pminternship.mca.gov.in

Leave a Comment