प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सबसे सफल योजनाओं में से एक है. जिसके तहत भारत के गरीब नागरिकों को पक्के मकान उपलब्ध करवाए जाते हैं. ऐसे परिवार जो की झुकी झोपड़ी में रहते हैं, उनके लिए सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान की व्यवस्था करती है.
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अधिक से अधिक परिवारों को देने के लिए हाल ही में योजना के नियमों में बदलाव किया है. अगर आपकी भी आर्थिक स्थिति कमजोर है और गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करते हैं और आपके पास रहने के लिए घर नहीं है, तो ऐसे में आवास योजना में बदले गए नियमों के अनुसार आप भी अपना पक्का घर बनवा सकते हैं.
आवास योजना की नई गाइडलाइन
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुछ नियम बनाए गए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ मिल सके. पहले केंद्र सरकार द्वारा आवास योजना के तहत बाइक मलिको को आवास योजना में आवेदन के लिए अपात्र माना जाता था. लेकिन अब नई गाइडलाइंस के अनुसार जिस परिवार के घर में बाइक है, वह भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले सकते हैं.
17 सितंबर से होगा सर्वे शुरू
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अब उन परिवारों को भी मिलेगा जिनके घर में बाइक है, जिसके लिए हर ग्राम पंचायत में 17 सितंबर से सर्वे शुरू किया जाएगा. जिसमें ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव को अपने ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित परिवारों का सर्वे करेंगे.
इनको नहीं मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना की नई गाइडलाइंस के अनुसार जिस परिवार में तीन या चार पहिया वाहन, यंत्रीकृत तीन या चार पहिया (ट्रैक्टर) कृषि उपकरण है वह परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अपात्र माने जाएंगे. इसके अलावा ढाई एकड़ या उससे अधिक भूमि, ₹15000 प्रतिमाह से अधिक आय, परिवार में कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो और ₹50000 से ऊपर का किसान क्रेडिट कार्ड इस योजना के लाभ से बाहर माना जाएगा.