अब सरकार की इस योजना से मिलेगा कम ब्याज पर 20 लाख रुपए तक का लोन, अब नहीं मांगने पड़ेंगे किसी से पैसे

लोगों को कई बार ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है जब उन्हें पैसों की सख्त जरूरत होती है. ऐसे में उनको रिश्तेदारों एवं बैंकों के चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें पैसे नहीं मिलते हैं. लेकिन नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गयी नई सरकारी योजना के तहत आवेदन करने वाले नागरिक को 20 लाख रुपए तक का कम ब्याज वाला लोन प्राप्त होता है.

मोदी सरकार की भारत में तीसरी बार कार्यकाल संभालने के बाद 23 जुलाई 2024 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहला बजट पेश किया था, जिसमें केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से जुड़ा बड़ा ऐलान किया था.

साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत पहले बिना गारंटी के 10 लाख रुपए का लोन दिया जाता था. लेकिन हाल ही में जारी हुए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुद्रा योजना के तहत लोन की लिमिट को 10 लाख रुपए से बढ़कर 20 लाख करने का ऐलान किया था.

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत मिलने वाला लोन कम ब्याज वाला होता है, जो कि बिना किसी गारंटी के आवेदनकर्ता को प्राप्त होता है. यह योजना सरकार द्वारा खास तौर पर उन लोगों के लिए शुरू की गई है, जो की खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह अपना खुद का बिजनेस शुरू नहीं कर पाते हैं.

लेकिन अब सरकार खुद का बिजनेस शुरू करने वाले लोगों को लोन दे रही है, ताकि देश में रोजगार के अवसर बढे और बेरोजगारी दर कम हो.

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को तीन कैटेगरी में विभाजित किया गया है,शिशु लोन के तहत ₹50,000 तक का लोन दिया जाता है. वही किशोर लोन के तहत ₹50,000 से ₹5,00,000 तक का लोन दिया जाता है और तरुण लोन के तहत 5 लाख से 20 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है.

मुद्रा लोन कैसे प्राप्त करें

मुद्रा लोन के लिए किसी भी बैंक में जाकर आपको आवेदन करना होगा. आपको बैंक में मुद्रा लोन का आवेदन फॉर्म मिल जाएगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरकर और मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करके बैंक कर्मचारियों को जमा कराएँ.

Leave a Comment