National Means cum Merit Scholarship Scheme (NMMSS) : भारत सरकार देश के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र एवं छात्राओं को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता एवं प्रोत्साहन करने हेतु स्कॉलरशिप (Scholarship) प्रदान कर रही है. इसके लिए केंद्र सरकार ने नया National Scholarship Portal तैयार किया है, जिसके माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के छात्र स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
National Means Cum Merit Scholarship Scheme 2024
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर नेशनल मीन्स कम् मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (NMMSS) 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किए गए हैं, शिक्षा विभाग के जानकारी के मुताबिक इस स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2024 तक है. जो भी छात्र आर्थिक रूप से कमजोर कैटेगरी में आता है और यह स्कॉलरशिप प्राप्त करना चाहता है, वह नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़े:-
- अब सरकार की इस योजना से मिलेगा कम ब्याज पर 20 लाख रुपए तक का लोन, अब नहीं मांगने पड़ेंगे किसी से पैसे
- खासतौर पर महिलाओं के लिए शुरू की गई है यह सरकारी योजना, कैसे ले सकते हैं लाभ, जानिए
कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप
National Means Cum Merit Scholarship Scheme 2024 के तहत आवेदन करने वाले छात्रों को 4 साल के लिए प्रतिवर्ष ₹12000 दिए जाएंगे.
कौन कर सकता है ऑनलाइन आवेदन
- इस योजना के तहत आठवीं कक्षा का छात्र आवेदन कर सकता है,
- आवेदन करने के लिए पिछली कक्षा में कम से कम 55% अंक प्राप्त होने चाहिए,
- इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ सरकारी और सहकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को दिया जाएगा,
- आवेदन करने वाले छात्र की पारिवारिक आय 3.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए,
- अगर विद्यार्थी दसवीं कक्षा में 60% और 11वीं कक्षा में 55% अंक प्राप्त करता है, तो यह स्कॉलरशिप विद्यार्थी को मिलती रहेगी.
Documents Required for NMMSS Application Form
कक्षा 7वीं की मार्कशीट (केवल सरकारी स्कूलों से) (अनिवार्य)
जाति प्रमाण पत्र
माता-पिता का आय प्रमाण पत्र (अनिवार्य)
विकलांगता प्रमाण पत्र
निवास
NMMSS स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें
भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को छात्रवृत्ति देने हेतु नया नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल लॉन्च किया है, जिसमें विद्यार्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है. वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद विद्यार्थी पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं और स्कॉलरशिप के ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकता है. ध्यान रहे नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु किसी भी तरह का एप्लीकेशन फीस नहीं देनी है.
नेशनल मीन्स कम् मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (NMMSS) 2024-25 के लिए आवेदन यहां से करें