Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana: सरकार दे रही है बेरोजगार युवाओं को ₹4000 प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

देश में बेरोजगारी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. पढ़े-लिखे ग्रेजुएट युवा नौकरी की तलाश के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. इसीलिए भारत में बेरोजगारी की समस्या को कम करने के लिए सरकार भी लगातार प्रयास कर रही है. बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री युवा संबल योजना की शुरुआत की है. अगर आप भी बेरोजगार युवा और युवतियों में है, तो इस लेख में Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana का लाभ लेने के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी,

Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana 2024

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से सरकार राज्य के बेरोजगार शिक्षक युवाओं को हर महीने बेरोजगार भत्ता उपलब्ध कराकर आर्थिक सहायता करती है. मुख्यमंत्री युवा संबल योजना को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुरू की गई थी, जिसके बाद से राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है. अगर आप भी राज्य के निवासी है और शिक्षित होने के साथ-साथ रोजगार की तलाश कर रहे हैं, तो आप भी ऐसा योजना में ऑनलाइन आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana 2024 : Overview

योजना का नामMukhyamantri Yuva Sambal Yojana
शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा  
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार युवा  
उद्देश्यबेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभ4,000 से 5000 रुपए हर महीने  
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन  
आधिकारिक वेबसाइट  employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के लाभ

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत लाभार्थी बेरोजगार युवाओं को हर महीने बेरोजगार भत्ता के रूप में आर्थिक सहायता मिलती है. जिसमें बेरोजगार पुरुष को ₹4000 एवं महिला एवं ट्रांसजेंडर को हर महीने ₹4500 की आर्थिक सहायता राशि मिलती है. इस योजना के नियमानुसार बेरोजगार भत्ता की राशि लाभार्थी को 2 वर्ष की अवधि तक या फिर बेरोजगार की रोजगार प्राप्त होने तक या फिर बेरोजगार के स्वयं का रोजगार शुरू करने तक प्राप्त होगी.

Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana 2024 उद्देश्य

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में बेरोजगारी के स्तर को कम करना तथा बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और रोजगार प्राप्त करने में मदद करना है. जब तक युवा को रोजगार प्राप्त नहीं होता है, वह इस योजना के तहत मिलने वाली बेरोजगारी भत्ता की राशि से अपनी आवश्यकताओं को पूरी कर सकता है.

Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana : पात्रता

  • मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का लाभ सिर्फ राजस्थान राज्य के निवासी ही ले सकते हैं.
  • इस योजना के तहत एससी-एसटी के लिए 21 से 35 वर्ष की आयु सीमाएवं अन्य वर्ग के लिए 21 से 30 वर्ष की आयु सीमा रखी गई है.
  • मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का लाभ ग्रेजुएट और तकनीकी योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
  • जो उम्मीदवार अपना खुद का बिजनेस कर रहा है या प्राइवेट नौकरी कर रहा है वह इस योजना के लिए पात्र नहीं है.

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • भामाशाह कार्ड
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

आवेदन कैसे करें?

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी ईमित्र पर जा सकते हैं या अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर अपनी SSO ID के माध्यम से भी इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Leave a Comment