करोड़ों महिलाओं के लिए खुशखबरी है, जो की लाड़ली बहना योजना से जुड़ी हुई है. आज मध्य प्रदेश की बहुचर्चित योजना लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की सितंबर महीने की किस्त आज ट्रांसफर की जाएगी. इस योजना का लाभ करीब 1.29 करोड़ महिलाओं को मिलता है.
खाते में मिलेंगे 1250 रूपए
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) चलाई जा रही है. इस योजना के तहत 1.29 करोड़ लाड़ली बहना लाभ लेती है. इस योजना की किस्त जारी करने के लिए सरकार ने हर महीने की 10 तारीख निर्धारित कर रखी है. लेकिन अगर इससे पहले कोई त्यौहार एवं पर्व होता है, तो राज्य सरकार किस्त का पैसा पहले भी जारी कर देती है. इसी तरह से सितंबर महीने में 6-7 तारीख को तीज व गणेश चतुर्थी है, इसलिए सरकार आज लाड़ली बहना योजना की सितंबर महीने की किस्त जारी करेगी. किस्त के रूप में सभी लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में 1250 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे.
Ladli Behna Yojana 16th installment
लाडली बहन योजना की 15वीं क़िस्त CM मोहन यादव द्वारा 1.29 करोड़ लाडली बहनों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई, जिसके लिए सरकार ने 1897 करोड़ रूपए DBT के माध्यम से ट्रांसफर किया. अगस्त महीने में रक्षाबंधन के अवसर पर सरकार ने लाडली बहनों को ₹250 अतिरिक्त रक्षाबंधन की भेंट के रूप में दिए थे. मीडिया की खबरों के मुताबिक आज लाडली बहन योजना की 16वीं किस्त ट्रांसफर की जाएगी.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरू की थी लाड़ली बहना योजना
लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश की बहुचर्चित और लोकप्रिय योजना है जिसे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मई 2023 में शुरू की गई थी. इस योजना के तहत पहले विवाहित महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए देने का निर्णय लिया गया था, इसके बाद से इसे बढ़ाकर ₹1250 कर दिया गया.
ladli Behna Yojana Payment Status
- सबसे पहले लाभार्थी लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं,
- आधिकारिक वेबसाइट की होम पेज पर दिए गए “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” विकल्प पर क्लिक करें
- अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, जिसमें आप अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज करके कैप्चा कोड को भरकर ओटीपी भेज पर क्लिक करें
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे यहां पर दर्ज करके वेरीफाई करें.
- अब आपके सामने भुगतान की स्थिति खुलकर आ जाएगी.