Fastag New Update: नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर फोर व्हीलर गाड़ियों के लिए टोल प्लाजा लगाया जाता है ताकि उनसे टोल टैक्स वसूला जा सके. टोल वसूलने के लिए सरकार नई-नई व्यवस्था लागू करती है. पहले नेशनल हाईवे पर टोल वसूलने के लिए टोल बूथ बनाए जाते थे, जहां पर टोल की राशि को केस में लिया जाता था, जिसमें काफी समय खराब होता था. जिसके बाद सरकार ने फास्टैग सिस्टम लेकर आए, जिसमें कुछ ही समय में टोल टैक्स वसूला जाने लगा.
हाईवेज पर नहीं दिखेंगे टोल प्लाजा, Fastag का होगा किस्सा खत्म
अब टोल टैक्स वसूलने के लिए परिवहन मंत्रालय द्वारा जल्द नई व्यवस्था शुरू करने जा रहे हैं. इस नई व्यवस्था के अनुसार टोल प्लाजा और Fastag की आवश्यकता नहीं होगी. Fastag को अपने कार पर लगाने के अतिरिक्त खर्च को कम किया जाएगा. अभी नई व्यवस्था के अनुसार टोल टैक्स वसूला जाएगा जिसमें किसी भी टोल प्लाजा और Fastag की आवश्यकता नहीं होगी.
क्या है टोल टैक्स वसूलने की नई व्यवस्था
परिवहन मंत्रालय द्वारा “सैटेलाइट बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम” (ग्लोबल नेविगेशन सिस्टम) को शुरू किया जा रहा है. यह नया ग्लोबल नेविगेशन सिस्टम कार मालिकों के लिए फायदेमंद होगा. क्योंकि इस नए सिस्टम के अनुसार सीधे अकाउंट से पैसे काटे जाएंगे, जो कि आप जितने किलोमीटर चलेंगे उतने किलोमीटर के हिसाब से आपका टोल टैक्स वसूला जाएगा.
कैसे काम करेगा सैटेलाइट बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम
इस सिस्टम में फास्टैग और टोल प्लाजा का सिस्टम खत्म हो जाएगा. आप हाईवे पर बिना रुके अपनी यात्रा को सुचारू रूप से कर सकते हैं. लेकिन अब नए सिस्टम के अनुसार आप जितने किलोमीटर हाईवे टोल रोड पर चलोगे, उतना ही आपको टैक्स पे करना होगा, यह टैक्स सेटेलाइट के माध्यम से ऑटोमेटिक आपके बैंक से काट लिया जाएगा और इसकी पूरी जानकारी आपको आपके मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी.