Gas Cylinder Subsidy Yojana: महंगे सिलेंडर आम आदमी के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन रहे हैं. महंगे सिलेंडर के कारण गरीबों के लिए खाना बनाना भी मुश्किल हो रहा है. वर्तमान में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत देश में 800 से 900 के बीच में है. लेकिन फिर भी भारत के गरीब परिवारों के लिए गैस सिलेंडर जेब पर काफी भारी पड़ रहा है.
लेकिन भारत के कई राज्य ऐसे हैं, जिनमें 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिल रहा है. यह गरीब परिवारों के लिए थोड़ी राहत की खबर हो सकती है. राज्य सरकार अपने स्तर पर राज्य के लोगों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रहे हैं. इसमें अब राजस्थान सरकार भी शामिल है, जो कि अपने राज्य के नागरिकों को 450 में सिलेंडर उपलब्ध करा रही है.
Domestic gas cylinder for ₹450
राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा 1 सितंबर 2024 से राज्य में रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना की शुरुआत की. इसके तहत प्रदेश के सभी उज्ज्वला योजना के लाभार्थी, बीपीएल योजना से जुड़े गरीब परिवार इसके साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े लाभार्थियों को ₹450 में गैस सिलेंडर देने का काम किया जा रहा है. इसमें राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों ही रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी उपलब्ध करा रही है.
बता दे कि पहले राज्य में उज्ज्वला योजना से जुड़े लाभार्थी और बीपीएल योजना के गैस से कनेक्शन धारकों को ही ₹450 में गैस सिलेंडर दिया जाता था, लेकिन राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा में खाद्य सुरक्षा का लाभ लेने वाले परिवारों को भी ₹450 में गैस सिलेंडर देने की योजना में जोड़ा गया.
किस तरह से मिलेगा ₹450 में गैस सिलेंडर
रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को गैस एजेंसी को गैस सिलेंडर की निर्धारित राशि का भुगतान करना होगा, इसके बाद राज्य सरकार ₹450 रुपए से अधिक भुगतान की गई राशि को जन आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता में जमा कराएगी. लाभार्थी सिर्फ 1 महीने में एक ही गैस सिलेंडर प्राप्त कर सकता है.
इस योजना का लाभ लेने के लिए जन आधार कार्ड धारकों को अपनी एलपीजी आईडी को जन आधार कार्ड से लिंक करना होगा. जिसके लिए आप अपने नजदीकी ईमित्र या उचित मूल्य की दुकान पर जाकर अपने एलपीजी आईडी को जन आधार कार्ड से लिंक करवा सकते हैं.