Free Ration Investigation: फ्री राशन लेने वाले के लिए बड़ी खबर, 1 करोड़ परिवारों की होगी जांच

फ्री राशन का लाभ लेने वाले परिवारों के लिए सरकार ने बड़ी घोषणा की है. अगर आपके पास भी राशन कार्ड है और आप भी फ्री राशन का लाभ ले रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. सरकार ने राशन योजना में हो रहे बड़े घोटाले को रोकने तथा योजना में अपात्र परिवारों की पहचान करने हेतु बड़ा कदम उठाया है.

फ्री राशन प्राप्त करने वाले 1 करोड़ परिवारों की होगी जांच

राज्य सरकार के आदेश के अनुसार लगभग एक करोड़ से अधिक परिवारों की जांच की जाएगी जो नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) के तहत मिलने वाली मुफ्त गेहूं योजना का लाभ ले रहे है. सरकार इस जांच के द्वारा यह सुनिश्चित करना चाहती है कि फ्री राशन योजना के तहत जो भी परिवार लाभ उठा रहे हैं, वह वाक्य में इस योजना के लिए पात्र है या नहीं.

सरकार ऐसे परिवारों को योजना से बाहर करना चाह रही है जो कि फर्जी तरीके से राशन योजना का लाभ ले रहे हैं. वहीं सरकार जांच के दौरान उन परिवारों का भी विशेष जांच करेगी, जिनके सदस्यों के आधार कार्ड राशन कार्ड में लिंक नहीं है.

नहीं मिलेगा चार पहिया वाहन मालिकों को फ्री राशन

राज्य सरकार द्वारा कुछ दिनों पहले ऐलान किया था कि जिस भी परिवार के घर में चार पहिया वाहन है वह फ्री राशन योजना के तहत अपात्र माने जाएंगे. इसके लिए खाद्य विभाग ने परिवहन विभाग से उन लोगों की लिस्ट मांगी है, जिनके घर में चार पहिया वाहन रजिस्टर्ड है. ऐसे परिवारों की जांच करके सरकार इन्हें योजना से बाहर करेगी.

क्यों लिया सरकार ने यह निर्णय

सरकार ने राशन योजना के तहत यह बड़ा निर्णय फ्री राशन योजना का लाभ ले रहे ऐसे परिवारों को बाहर करना है जिनके पास पर्याप्त संपत्ति और संसाधन है. वह अपने परिवार का भरण पोषण करने योग्य है. फिर भी वह फ्री राशन योजना का लाभ उठा रहे हैं. सरकार द्वारा फ्री राशन योजना के तहत जांच के आदेश का मुख्य उद्देश्य ट्रांसपेरेंसी तरीके से केवल योग्य और जरूरतमंद परिवारों को ही योजना का लाभ मिले.

Leave a Comment