Bajaj Chetak CNG : इलेक्ट्रिक अवतार के बाद ‘Chetak’ CNG मॉडल में मचाएगा धमाल! बस इतनी होगी क़ीमत

पेट्रोल और इलेक्ट्रिक के बाद अब सीएनजी से चलने वाले वाहनों की मांग में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. बजाज की तरफ से भारत की सबसे पहली सीएनजी मोटरसाइकिल फ्रीडम 125 लॉन्च करने के बाद सभी कंपनियां सीएनजी व्हीकल लॉन्च करने में जुट चुकी है.

बजाज की तरफ से पहले से ही भारतीय बाजार में अपने सबसे लोकप्रिय उत्पादन चेतन (Chetak ) को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च किया था. बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच होने के बाद लोगों ने खूब पसंद भी किया है. बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी मोटरसाइकिल (Bajaj Freedom 125 CNG motorcycle) लॉन्च करने के बाद अब Bajaj Chetak का CNG वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

Bajaj Chetak CNG Scooter

भारत में आने वाले कुछ महीनो में सीएनजी से चलने वाले दो पहिया वाहनों की डिमांड बढ़ने वाली है. इस डिमांड को पूरी करने के लिए दो पहिया वाहन निर्माता कंपनियां अपने पॉपुलर उत्पादों को सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. इसमें बजाज ऑटो कंपनी भी शामिल है. बजाज अपने सबसे लोकप्रिय Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर को सीएनजी वेरिएंट में भारतीय बाजार में लाने जा रहा है. यह सीएनजी वेरिएंट माइलेज के मामले में और कीमत के मामले में सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है.’

Bajaj Chetak CNG माइलेज

दोपहिया वाहन में सबसे महत्वपूर्ण उसका माइलेज होता है. बजाज की तरफ से आने वाला चेतन सीएनजी स्कूटर का माइलेज कितना होगा यह सवाल सबसे ज्यादा पूछा जा रहा है. जैसा कि आपको मालूम ही होगा पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी काफी सस्ता मिलता है. यही कारण है कि सीएनजी काफी अच्छा माइलेज देती है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बजाज का सीएनजी वेरिएंट चेतक स्कूटर 1 किलो सीएनजी में 110 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा.

Bajaj Chetak CNG features

 भारत में आने वाले सभी दो पहिया वाहन आधुनिक तकनीकी एवं एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स के साथ लांच किया जा रहे हैं. दो पहिया वाहनों में नई-नई टेक्नोलॉजी के साथ फीचर्स दिए जा रहे हैं. इसीलिए बजाज भी अपने चेतन सीएनजी स्कूटर में सभी आधुनिक तकनीकी वाले फीचर्स दे रही है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बड़ी डिजिटल स्क्रीन, मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ कई अन्य आधुनिक फीचर्स मिलेंगे.

Bajaj Chetak CNG कब लॉन्च होगा?

बजाज चेतक सीएनजी वेरिएंट के लांच होने का इंतजार कर रहे लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि यह भारतीय बाजार में कब लॉन्च होगा? हालांकि अभी तक इंटरनेट पर बजाज चेतक सीएनजी वेरिएंट को लेकर अधिक जानकारी मौजूद नहीं है लेकिन मीडिया में छाती खबरों के मुताबिक अनुमान लगाया जा रहा है कि बजाज ऑटो कंपनी 2025 में अपना पहला सीएनजी स्कूटर लॉन्च करने वाली है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की टीवीएस मोटर की तरफ से अपने सबसे लोकप्रिय जुपिटर स्कूटर को सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च करने की घोषणा की जा चुकी है.

Bajaj Chetak CNG स्कूटर क्या होगी क़ीमत?

5 जुलाई 2024 को बजाज ऑटो की तरफ से भारत की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल फ्रीडम 125 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत 95000 एक्स शोरूम रखी गई थी. हालांकि बजाज चेतक सीएनजी स्कूटर की कीमत का अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसे 1 लाख रूपए की कम कीमत पर भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है.

Leave a Comment