किसानों के लिए खुशखबरी! कृषि यंत्र खरीदने पर मिलेगी 50% तक सब्सिडी, किसान उठायें पूरा लाभ

सरकार किसानों पर मेहरबान है. ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए कई तरह की सरकारी योजनाएं चलाई जा रहे हैं, जिनका सीधा लाभ किसानों को मिल रहा है. किसानों को खेती करने के लिए सबसे ज्यादा कृषि यंत्रों की जरूरत होती है. और उनकी कीमत अधिक होने के कारण किसान इन्हें खरीद नहीं पाते हैं. लेकिन किसानों के लिए सरकार ने अब कृषि यंत्रों की खरीदारी के लिए नई सरकारी योजना शुरू कर दी है, इसके बारे में इस लेख में डिटेल में जानेंगे-

सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना 2024

किसानों के लिए खेती-बाड़ी को आसान बनाने के लिए नई सरकारी योजना चलाई गई है, जिसे सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना 2024 का नाम दिया गया है. यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई है, जिसमें राज्य के किसानों को खेती-बाड़ी से जुड़े कृषि यंत्रों को खरीदने पर 50% तक की सब्सिडी दी जाती है.

इस योजना से मिलने वाली सब्सिडी से किसानों पर कृषि यंत्र खरीदने से पड़ने वाला आर्थिक भार कम होगा और किसानों को कृषि के कार्यों को करने में आसानी होगी. जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी.

66 हजार किसानों को मिलेगी 200 करोड रुपए की सब्सिडी

राज्य सरकार द्वारा चलाई गई सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना 2024 के तहत राज्य के करीब 64000 किसानों को लाभान्वित किया जाएगा, जिसके लिए सरकार 200 करोड रुपए खर्च करेगी. इस योजना के तहत राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु, सीमांत एवं महिला किसानों को ट्रैक्टर की बीएचपी के आधार पर कृषि यंत्रों की खरीदारी पर अधिकतम 50% तक सब्सिडी दी जाएगी.

कैसे करें योजना में आवेदन?

राज्य के किसान आधुनिक कृषि यंत्रों की खरीदारी पर सब्सिडी प्राप्त करने हेतु किसान साथी पोर्टल पर ईमित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. सरकार द्वारा इस योजना में आवेदन करने हेतु 13 सितंबर 2024 आखिरी तारीख रखी गई है. जो भी किसान इस योजना का लाभ लेना चाहता है, वह जल्द से जल्द अपने नजदीकी ईमित्र सेंटर या सीएससी सेंटर पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने हेतु जरूरी दस्तावेज

  • जन आधार कार्ड
  • जमाबंदी की नकल
  • कृषि यंत्र का कोटेशन

योजना से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

  • इस योजना के तहत किसानों को किसी एक कृषि यंत्र पर 3 वर्ष की अवधि में केवल एक बार सब्सिडी मिलेगी.
  • योजना शुरू होने से पहले खरीदे गए पुराने कृषि यंत्रों पर सब्सिडी नहीं मिलेगी.
  • एक जन आधार कार्ड पर एक ही कृषि यंत्र और एक आवेदन स्वीकार होगा.
  • इसे कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए किसान के नाम पर भूमि होनी चाहिए और किसान के नाम पर ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए.

इन कृषि यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी

राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के तहत किसानों को विभिन्न कृषि यंत्र खरीदने पर 50% तक सब्सिडी मिलेगी, जिसमें रोटावेटर, थ्रेसर, कल्टीवेटर, बंड फार्मर, रीपर, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, डिस्क हेरो, प्लॉउ आदि यंत्र शामिल है.

Leave a Comment