Aadhar Card Big Update: आपके पास भी है आधार कार्ड तो हो जाएँ सतर्क! जानिए पूरी ख़बर

आज के समय में Aadhar Card सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज हो गया है. बैंकिंग सुविधाओं से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तक आधार कार्ड की आवश्यकता होती है. कई बार लोग आधार कार्ड को लेकर सतर्क नहीं होते हैं. इसके बाद लोगों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है.

UIDAI जो की आधार कार्ड को संचालित करने वाली संस्थान है, आधार कार्ड धारकों को समय-समय पर आधार कार्ड की सेवाओं को सुरक्षित करने के लिए सचेत करती रहती है. हालांकि आधार कार्ड को सुचारू रूप से इस्तेमाल करने के लिए समय-समय पर आधार कार्ड को अपडेट करवाना भी आवश्यक है.

पिछले कुछ महीना पहले भारत सरकार द्वारा आधार कार्ड को अपडेट करने के निर्देश जारी किए थे. निर्देशों में बताया गया था कि जिस भी व्यक्ति का आधार कार्ड 10 साल पुराना हो गया है और इन 10 सालों के बीच में अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं करवाया, तो वह आधार कार्ड धारक अपने आधार कार्ड को अपडेट जरूर करवा ले.

14 सितंबर अंतिम तारीख

वर्तमान में कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करवा सकता है. इसके लिए सरकार ने 14 सितंबर 2024 को अंतिम तारीख रखी है. इसमें आप अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, ऐड्रेस जैसे कई अपडेट कर सकते हैं. अगर आप अपने आधार कार्ड को समय से पहले अपडेट करवाते हैंतो आपको किसी भी तरह का चार्ज देने की आवश्यकता नहीं है अगर आप 14 सितंबर 2024 के बाद अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाने जाते हैं तो आपको ₹100 तक का चार्ज देना पड़ सकता है.

आधार कार्ड अपडेट करने की प्रक्रिया

आधार कार्ड को घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपडेट करना बेहद ही आसान है. सबसे पहले आधार कार्ड धारक अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, और आधार अपडेट के विकल्प पर क्लिक करें,

अपने आधार नंबर को दर्ज करके कैप्चा कोड भरकर गेट ओटीपी पर क्लिक करें अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे वेरीफाई करके पोर्टल पर लॉगिन करें,

अब आप अपने आधार कार्ड में जिस भी जानकारी को अपडेट करना चाहते हैं, उसका सिलेक्शन करें और मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें,

अंत में सभी जानकारी को भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दे, इसके बाद आपके सामने एक विंडो ओपन होगा जिसमें आपको आधार कार्ड अपडेट का रेफरेंस नंबर मिलेगा.

इस रेफरेंस नंबर की मदद से आधार कार्ड धारक अपने अपडेट की प्रक्रिया को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं.

आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment