1 सितंबर से ट्रैफिक नियम पहले के मुकाबले काफी ज्यादा सख्त कर दिए गए हैं. सड़कों पर लगातार बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए सरकार भी ट्रैफिक नियमों में लगातार बदलाव करती है. ताकि सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके. सड़कों पर अधिकतर दो पहिया वाहनों के साथ दुर्घटनाएं ज्यादा होती है, इसके लिए अब सरकार ने 1 सितंबर से दोपहिया वाहनों के लिए ट्रैफिक नियमों को सख्त कर दिया है.
अगर आप भी आने जाने के लिए बाइक या स्कूटर का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको सावधान हो जाने की आवश्यकता है. क्योंकि 1 सितंबर से दो पहिया वाहनों जैसे स्कूटर और बाइक चालकों के लिए मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव किया गया है. यह नया बदलाव दो पहिया वाहन चालकों की सुरक्षा को देखते हुए किया गया है. अगर आप ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं, तो आपको भारी जुर्माना लग सकता है.
1 September New Traffic Rule
सितंबर महीने से नया ट्रैफिक नियम लागू हो गया है. यह नया नियम खास तौर पर स्कूटर और बाइक चालकों के लिए है. पहले स्कूटर और बाइक चालकों को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बाइक और स्कूटर चलाने वाले शख्स को हेलमेट पहनना जरूरी होता था, लेकिन अब नए नियमों के अनुसार पीछे बैठने वाले शख्स को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य हो गया है.
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम शहर में हाईकोर्ट की सुनवाई के बाद ट्रैफिक नियमों में बदलाव किया गया है. 1 सितंबर 2024 से बाइक चालक को पीछे बैठने वाले शख्स को हेलमेट पहनने की आवश्यकता होगी. यह फैसला बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए लिया गया है.
यह भी पढ़े:-
- Free Ration Investigation: फ्री राशन लेने वाले के लिए बड़ी खबर, 1 करोड़ परिवारों की होगी जांच
- Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana: सरकार दे रही है बेरोजगार युवाओं को ₹4000 प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- Subhadra Yojana 2024: सरकार ने महिलाओं के लिए शुरू की सुभद्रा योजना, महिलाओं को मिलेंगे 50 हजार रूपए, जानिए कैसे?
उल्लंघन किया तो लगेगा मोटा झटका
अगर आपके पास भी स्कूटर और बाइक है तो हो जाइए सावधान! क्योंकि नए ट्रैफिक नियमों के अनुसार अगर आप नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाते हैं, तो ऐसे मैं आपको 1035 का चालान भरना पड़ेगा. इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों का लाइसेंस 3 महीने तक सस्पेंड किया जा सकता है. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जारी किए गए निर्देश के अनुसार दो पहिया वाहन चालक को ISI मार्का वाले हेलमेट पहनने की अनुमति है. अगर आप बिना ISI मार्का के हेलमेट पहनते हैं तो आप पर सख्त कार्रवाई हो सकती है.
पूरे देश में लागू होगा यह नियम
हालांकि वर्तमान में यह नियम आंध्र प्रदेश के साथ-साथ मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में लागू किया गया है. धीरे-धीरे देश के सभी राज्यों में ट्रैफिक नियमों में बदलाव किया जा रहा है. बाइक और स्कूटर पर पीछे बैठने वाले लोगों को भी हेलमेट पहनने का नियम लागू किया जा रहा है.